अल्मोड़ा, अगस्त 9 -- अल्मोड़ा। चुनावी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक युवक और उसके दोस्त पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में दोनों को गभीर चोट आई हैं। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को आठ नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक ऑफिसर कॉलोनी सरसों निवासी प्रदीप बिष्ट ने तहरीर सौंपी। उनका कहना है कि उसका भाई पंकज कुमार और दोस्त दीपक पाटनी चुनाव परिणाम के बाद वापसी में कोसी बाजार में खड़े थे। इस दौरान आरोपी रोहन कुमार, उसका पिता नंद राम आर्य, नवीन बिष्ट, जगदीश बिष्ट उर्फ जग्गू, विरेन्द्र कुमार उर्फ बीर, सावन उर्फ सावन चौहान, दिनेश आर्य, राहुल आर्य सहित 10-15 लोगों ने दोनों को घेर लिया। जान से मारने की धमकी देत हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...