फरीदाबाद, अगस्त 30 -- पलवल,संवाददाता। पंचायती चुनाव की रंजिश के चलते दो सगे भाइयों पर तीन गाड़ियों में सवार 15-16 लड़कों द्वारा अवैध हथियारों से जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। गदपुरी थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर सात नामजद सहित 21 के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के अनुसार, भुर्जा गांव निवासी लक्ष्मण ने दी शिकायत में कहा है कि गुरूवार की रात के करीब सवा 11 बजे गांव का ही निवासी संदीप उर्फ दौलत व गढ़ी पट्टी होडल निवासी दुर्वेश गाड़ी लेकर उनके घर के बाहर गालियां देने लगे। उन्होंने जब अनसुना कर दिया तो दोनों आरोपी उनके घर में घुसकर उसके व उसके भाई प्रेम के साथ झगड़ा करने लगे। जिसके बाद उन्होंने दोनों को पकड़ कर बैठा लिया और मामले की सूचना 112 पर पुलिस को ...