फरीदाबाद, फरवरी 28 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। गांव छांयसा में चुनावी रंजिश के चलते हथियारों से लैस दर्जनभर दबंग परिवार की महिला-पुरुषों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस घटना में 20 वर्षीय युवती के सिर पर हमलावरों ने पलकटी (तेजधार हथियार) से वार दिया। युवती के सिर पर गंभीर चोट आई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने चार दिन बीतने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया है और उन पर फैसला करने का दवाब बनाया जा रहा है। पीड़ित परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की तो पीड़ित परिवार पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-21 के समक्ष आत्मदाह करने जैसा कदम उठाने को मजबूर होगा। गांव छांयसा निवासी नरेंद्र ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके दो बेटे व एक बेटी है। 23 फरवरी की शाम को चुनावी रंजिश के चलते एक परिवार के कुछ लोग लोहे...