प्रमुख संवाददाता, जनवरी 16 -- यूपी के सोहरका में डबल मर्डर को अपराध माफिया सुशील मूंछ के शूटरों ने 24 जनवरी 2018 को अंजाम दिया था। नरेंद्र हत्याकांड में गवाही, पक्ष में नहीं करने पर वादी-गवाह उनकी पत्नी निछत्तर कौर और बेटे बलविंदर को आरोपियों ने दिन निकलते ही गोलियों से भून डाला था। वारदात कावीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। आठ साल बाद भी इस हत्याकांड में आरोपियों को सजा नहीं मिल सकी है। सोहरका में चुनावी रंजिश में 19 अक्टूबर 2016 को सोहनवीर ने नरेंद्र चौधरी की हत्या कर दी थी। मुकदमा नरेंद्र की पत्नी निछत्तर कौर ने कराया चश्मदीद गवाह बनी। बेटा बलविंदर भी गवाह था। आरोपी पक्ष समझौते के लिए दबाव बना रहा था और सुशील मूंछ से धमकी दिलाई थी। 23 जनवरी को घर जाकर धमकी दी गई। 25 जनवरी को गवाही थी। 24 जनवरी 2018 की सुबह हमलावरों ने निछत्तर कौर, बल...