मेरठ, सितम्बर 27 -- परतापुर क्षेत्र में शुक्रवार शाम शराब ठेके पर चुनावी रंजिश ने खूनी रूप ले लिया। काजमाबाद गूंज निवासी राजपाल पर गांव के नितेश ने शराब के नशे में पिस्टल से फायर झोंक दिया। गनीमत रही गोली राजपाल को न लगकर दीवार में धंस गई। गोली चलने से ठेके पर अफरातफरी मच गई। राजपाल को दबोचकर नितेश ने साथियों संग लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। मौके पर चीख-पुकार मचने लगी तो लोग एकत्र हो गए। घायल को सीएचसी भूड़बराल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी पर मीडिया कर्मी थाने पहुंचे और पीड़ित पक्ष से बातचीत करनी चाही तो परिजन भड़क गए। गाली-गलौज करते हुए मोबाइल छीनने का प्रयास किया। एसएसपी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...