बदायूं, मई 1 -- गांव ननाखेड़ा में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल करने के मामले में ग्राम प्रधान पति सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रधान पति के पक्ष में गांव कुछ लोग बुधवार को पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसएसपी से मिले। पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते कुछ ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया। गांव के लोगों ने एसएसपी से गुहार लगाई है कि मामले की ठीक से जांच कराई जाए ताकि निर्दोष पर न फंसे। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि रविवार देर रात गांव के घटना को बेवजह तूल देकर उसमें ऐसे लोगों को नामजद किया गया है जो न तो घटनास्थल पर मौजूद थे और न ही घटना से किसी तरह का कोई संबंध रखते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस मुकदमे के पीछे पूर्व पंचायत चुनाव की रंजिश है, जिसमें नामजद किए गए व्यक्ति ने चुनाव में विजय हासिल की थी, जबकि आरोप लगाने वाला...