फरीदाबाद, सितम्बर 20 -- पलवल, संवाददाता। चुनाव की रंजिश में अल्लिका गांव की मौजूदा महिला सरपंच के पोते को घर में घुसकर मारपीट करने व विरोध करने पर गोली मारकर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। गदपुरी पुलिस ने महिला सरपंच के पति की शिकायत पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गदपुरी थाना की धतीर पुलिस चौकी प्रभारी एसआई शेर सिंह के अनुसार, अल्लिका गांव निवासी महिला सरपंच समयबाला के पति सतबीर ने दी शिकायत में कहा है कि रात्रि करीब दस बजे उनके गेट पर बाइक पर दो लड़के आए। गेट पर रुकने के बाद उक्त युवकों ने उसके पोते रोहित को आवाज लगाकर बुलाया। जिनके बुलाने पर रोहित ने घर केअंदर से ही बाहर आने से इंकार कर दिया। जिसके बाद उक्त युवकों ने रोहित को गालियां देनी शुरू कर दी। गालियां सुनने के बाद रोहित उठक...