मुंगेर, नवम्बर 10 -- मुंगेर, निज़ संवाददाता। कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी संदलपुर में रविवार की देर शाम चुनावी रंजिश में मारपीट की घटना हुई । अपराधी प्रवृत्ति का कन्हैया यादव और उसके सहयोगियों ने संजय चौधरी के घर पर धावा बोलते हुए संजय और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करते हुए घर में तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर कासिम बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है। मारपीट की यह घटना चुनावी रंजिश से जुड़ी बताई जा रही है। संजय चौधरी का आरोप है की कन्हैया यादव ने यह कहते हुए उसके साथ मारपीट किया कि तुमने एक खास पार्टी के लिए चुनाव में काम क्यों किया। कासिम बाजार थाना अध्यक्ष रूबी कांत कश्यप ने बताया कि मारपीट करने वाला कन्हैया यादव अपराधी प्रवृत्ति का है। पुलिस द्वारा इस मामले की छानबीन की जा रही है। पीड़ित द्...