गोरखपुर, नवम्बर 17 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान से अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपित फेसबुक पर भी प्रधान के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करता था। जैनपुर टोला मोहम्मद बरवां निवासी ग्राम प्रधान वाजिद अली ने तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव का ही अश्वनी निषाद लंबे समय से सोशल मीडिया पर गाली-गलौज और अभद्र बातें लिख रहा है। आरोप है कि 12 नवंबर को प्रधान जब गांव में सीसी रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे थे तभी आरोपित ने रास्ते में रोककर गाली दी और जान से मारने की धमकी दी। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच ...