काशीपुर, नवम्बर 26 -- काशीपुर, संवाददाता। पंचायत चुनाव की रंजिश मंगलवार को कुंडेश्वरी पुलिस चौकी तक पहुंच गई। दो पक्षों के करीब 35-40 लोग चौकी परिसर में ही भिड़ गए। मारपीट और हंगामा बढ़ता देख पुलिस को बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा। चौकी प्रभारी की तहरीर पर दोनों पक्षों के 33 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चौकी प्रभारी कुंडेश्वरी एसआई चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि मंगलवार को ग्राम गुलजारपुर निवासी हरदीप सिंह चौकी में पहुंचकर जगदीप सिंह पन्नू उर्फ जेडी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा रहे थे। उन्होंने पुलिस को फोन पर मिली धमकी की रिकॉर्डिंग भी सुनाई। तभी चौकी के बाहर शोर-शराबा होने लगा। उन्होंने बाहर निकलकर देखा कि 35-40 लोग आपस में झगड़ते हुए चौकी के अंदर घुस आए और वहीं मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने तत्काल बल प्रयोग...