सीवान, नवम्बर 11 -- भगवानपुर हाट। मतदान के दिन 6 नवंबर को दो गुटों में हुए विवाद को लेकर चुनाव के बाद विलासपुर गांव के एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया गया है। इस मामले में घायल आनंद कुमार सिंह के आवेदन पर थाने में शनिवार को एफआईआर दर्ज किया गया है। उसने विलासपुर बाजार में मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है। इस मामले में उसने गांव के हीं सूरज कुमार यादव, बबलू कुमार यादव, मुकेश यादव, अमित यादव को आरोपित किया है। उसने सभी पर लोहे के रड, लाठी, डंडा से मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...