कन्नौज, जुलाई 12 -- गुरसहायगंज,संवाददाता। कोतवाली गुरसहायगंज अंतर्गत जीटी रोड पर स्थित ग्राम सफीपुर जप्ती में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में पथराव हो गया। जिसमें महिला ग्राम प्रधान की सास समेत चार लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गुरसहायगंज सीएचसी में भर्ती कराया मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आरोप है कि इस दौरान हवाई फायर भी किए गए हैं। शुक्रवार की देर शाम ग्राम सफीपुर जप्ती में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने लगी। देखते देखते विवाद बढ़ा और दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। इसके बाद रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। रेलवे ट्रैक पर पड़े पत्थरों से एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। जिसमें महिला ग्राम प्रधान रिहाना बेगम पत्नी मोहसिन की सास शकीला बेगम के सिर में पत्थर लगने से वह घायल हो...