काशीपुर, अगस्त 8 -- बाजपुर, संवाददाता। चुनावी रंजिश में गांव रानीनांगल के कुछ दबंगों पर पूर्व प्रधान सरतांज मंसूरी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है। इस मारपीट की घटना में सरताज मंसूरी के गंभीर चोटें आई हैं। बाजपुर में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। मामले में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस के मुताबिक ग्राम रानीनांगल फौजी कालोनी के पूर्व प्रधान सरताज मंसूरी और गांव के ही कुछ लोगों के बीच चुनावी रंजिश है। बताया जा रहा है कि सरताज मंसूरी ने गांव की हरवती को चुनाव लड़ाया और वह जीत गईं। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते गांव के कुछ लोगों ने बीते गुरुवार की देर रात सरताज मंसूरी और उनके भाई मोईन पर उस वक्त हमला किया जब ये दोनों डिग्री कॉलेज गेट के सामने लाइट सही कराने गये थे। आरोप है कि इस हमले में लाठी डंडे लगने से सरताज मंसूरी का...