हरिद्वार, मार्च 3 -- कांग्रेसियों ने सप्तऋषि चौकी का घेराव कर हंगामा काटा। उन्होंने चुनावी रंजिश को लेकर भूपतवाला के कांग्रेसी नेता के घर रविवार देररात भाजपाइयों की ओर से हमले का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। घायल कांग्रेसी नेता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। भूपतवाला क्षेत्र के शिव नगर निवासी अजय गिरि की मां कांग्रेस के बैनर तले पार्षद का चुनाव लड़ी थी। चुकी है। उनके विपक्ष में भाजपा नेता विदित शर्मा की मां ने पार्षद पद पर जीत दर्ज की थी। आरोप है कि रविवार देररात अजय गिरि अपने घर पर मौजूद थे। आरोप है कि कुछ युवकों ने अंदर घुसकर उनके किराएदार को पीटना शुरू कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...