किशनगंज, नवम्बर 1 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता शुक्रवार की सुबह शहर के चौक-चौराहों पर चुनावी सरगर्मी मोंथा च्रकवात की वजह से हुई बारिश से थोड़ा कम दिखा। लगातार बारिश की वजह से चौक-चौराहों पर सड़क किनारे लगने वाला अस्थायी दुकानें बंद थी, वहीं अन्य दुकान जहां शेड था वहां कुछ लोग इकट्टा थे व चुनावी चर्चा चल रही थी। इस बार तो ओवैसी सीमांचल के अलावे अन्य विधानसभा पर लगातार सभाएं कर रहे हैं। इसका कितना असर होगा ? एनडीए में बड़े-बड़े नेता बिहार में कैंप किये हुए हैं। इससे चुनाव का माहौल बन गया है। कांग्रेस के एक वरीय नेता के हालिया बयान पर सियासी घमासान की भी चर्चा हो रही थी -सब लोग सियासी फायदा के लिए मुद्दा बनाएं हैं। शुक्रवार की सुबह बारिश की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा था, कलटैक्स चौक के एक दुकान पर कुछ लोग सियासी बातों का आनंद ले रहे थे। बिहार च...