पटना, मई 30 -- बिहार में नीतीश सरकार पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न आयोगों के पदों पर नियुक्ति की जा रही है। राज्य सरकार ने बीजेपी के पूर्व एमएलसी महाचंद्र प्रसाद सिंह को सवर्ण जातियों के लिए राज्य आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके अलावा पश्चिम चंपारण जिले के निवासी शैलेंद्र कुमार को राज्य अनुसूचित जनजाति यानी एसटी कमीशन का अध्यक्ष बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को अलग-अलग अधिसूचना जारी की। एक दिन पहले ही राज्य सरकार ने जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी को बिहार अल्पसंख्यक आयोग का चेयरमैन बनाया था। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना के अनुसार सवर्ण यानी उच्च जातियों के राज्य आयोग में जेडीयू के राजीव रंजन प्रसाद को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा तीन...