सुपौल, जून 11 -- शुरू हो चुका है सीईसी का दौरा, कोसी-सीमांचल पर है विशेष फोकस सुपौल समेत बिहार के 20 जिलों का दौरा करेंगे भारत नर्विाचन आयोग के सीईसी मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ मुख्य चुनाव अधिकारी भी जिलों में घूम रहे बीएलओ-बीडीओ का ऑनलाइन टेस्ट हुआ, जरूरत के अनुसार प्रशक्षिण मिलेगा 10 मतदान केंद्रों के लिए नियुक्त किये जाएंगे एक मतदान केंद्र पर्यवेक्षक बीपीआरओ-एमओ, जेई-सांख्यिकी पदाधिकारी आदि करेंगे मॉनिटरिंग सुपौल, वरीय संवाददाता आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुपौल जिला चुनावी मोड में आ चुका है। इस क्रम में प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वहीं अपने प्रस्तावित दौरा के कार्यक्रम को लेकर भारत नर्विाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी (सीईओ) के साथ अलग-अलग जिलों का मुआयना कर रहे हैं। चुनाव में मतदान प्र...