सहारनपुर, दिसम्बर 7 -- सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगठन की बैठक में 40 मिनट के अंदर कई मुद्दों पर भाजपा जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से चर्चा की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए सावधान रहने की सलाह दी। इसके साथ ही जनता को भी जागरूक करने की अपील की। वहीं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में अभी से जुटने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री के दौरे से साफ नजर आया है कि भाजपा 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से चुनावी मोड़ में आ गई है। इसीलिए मुख्यमंत्री ने रविवार को सर्किट हाउस में चुनाव से लेकर विकाय कार्यों, एसआईआर समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की। सीएम की बैठक एक घंटे की होनी थी। बैठक करीब 40 मिनट चली है, जबकि 20 मिनट ...