मधुबनी, अक्टूबर 23 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र में 100 प्रत्याशी चुनाव मैदान डटे हैं। पांच प्रत्याशियों ने गुरुवार को नाम वापसी के निर्धारित समय सीमा में अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष आवेदन देकर अपना दावेदारी वापस ले लिया। नाम वापसी का समय सीमा समाप्त होने के बाद डीएम आनंद शर्मा एवं एसपी योगेंद्र कुमार ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से वीआईपी के उम्मीदवार जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने नामांकन वापस ले लिया। मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से जुड़े निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार चौधरी ने अपना नामांकन वापस ले लिया। बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से समता पार्टी के प्रत्याशी मंजरूल हक एवं आम जनता प्रगति पार्टी के प्रत्याशी मो. इनामुर रहमान ने नामांकन वापस ले लिया ...