पटना, अक्टूबर 5 -- भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र तैयार करने के पहले एक करोड़ लोगों से सुझाव लेगी। इसके लिए पूरे प्रदेश में सुझाव अभियान चलाया जायेगा। भाजपा की घोषणा पत्र कमेटी के सदस्य और सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने शनिवार को बताया कि 5 से 20 अक्तूबर तक अभियान चलेगा। जनता का सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्णि हैय़ मंत्री ने बताया कि पूरे प्रदेश में लगभग एक करोड़ से अधिक लोगों से सुझाव एकत्रित किये जायेंगे। पार्टी इसके लिए 3000 से अधिक सुझाव पेटियां 243 विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों (चौक-चौराहे, स्टेशन, बस स्टैण्ड, मॉल और बाजारों) पर रखेगी। उन्होंने बताया कि लोगों से मिस्ड कॉल एवं ईमेल के माध्यम से भी सुझाव लिए जाएंगे। यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी के विधायक का विरोध, राबड़ी आवास के बाहर प्रदर्शनविभिन्न ...