अररिया, नवम्बर 2 -- अब नहीं होती शहर में जाम पर बात, सबने मान लिया नियति शहर में ट्रैफिक रूल का पालन नहीं, हर दिन रहती है परेशानी फारबिसगंज में ट्रैफिक जाम की समस्या निरंतर हो रही विकराल रूप प्रत्येक चुनाव में उठता रहा जाम का मामला फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में ट्रैफिक जाम की समस्या निरंतर विकराल रूप लेती जा रही है। शहर की मुख्य सड़कों से लेकर बाजार और चौक-चौराहों तक हर दिन घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है। नियमों की अनदेखी, अतिक्रमण और प्रशासनिक ढिलाई ने आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है। स्थिति यह है कि सुबह से शाम तक कहीं भी निर्बाध आवागमन संभव नहीं रह गया है। निराशाजनक तो यह है कि शहरवासियों की जान खाने वाला यह संकट अब चुनावी मुद्दों के दायरे से भी बाहर हो गया है। फारबिसगंज में जाम का संकट का हाल यह है कि अब स...