नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- Bihar Weather Updates: बिहार में मोंथा चक्रवात की वजह से पिछले तीन दिनों से जारी आंधी और बारिश ने आम लोगों के साथ-साथ चुनावी माहौल को भी खासा प्रभावित कर दिया है। शुक्रवार को भी खराब मौसम के चलते कई राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं के हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सके, जिसके कारण 23 चुनावी सभाएं रद्द करनी पड़ीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, अभिनेता और गायक पवन सिंह समेत कई प्रमुख नेताओं की व्यस्त चुनावी रैलियां मौसम की भेंट चढ़ गईं। कुछ नेताओं ने निर्धारित सभाओं में जाने के बजाय जनता को मोबाइल के जरिए संबोधित करना पड़ा।मौसम का किसानों पर दोहरी मार, फसलें चौपट तेज हवा और बारिश ने प्रदेश में धान समेत कई खरीफ फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। ग्र...