गया, अक्टूबर 13 -- विधानसभा चुनाव के दौरान महौल बिगाड़ने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के कड़ें इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय बलों की 21 कंपनियां गया जी पहुंच चुकी हैं, जिनमें सीआरपीएफ, एसएसबी, बीएसएफ और आईटीबीपी के जवान शामिल हैं। हर विधानसभा में केंद्रीय बलों की 2 कंपनी की तैनाती की गई है। सोमवार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभांकर ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और चुनावी माहौल बिगाड़ने वालों पर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। 6 अक्टूबर से अब तक पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई में 12 अवैध हथियार, 39 खोखा, 13 आइईडी, 1 प्रेशर कुकर बम और आईईडी बनाने की सामग्री जब्त की गई है। वहीं, 25 अनुज्ञप्तिधारी शस्त्रधारियों को उनके हथियारों को प्रशासन ने जब्त किया है। सोमवार को 31 लोगों को ब...