गोपालगंज, अक्टूबर 29 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे क्षेत्र में चुनावी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। गांव-गांव, टोला-मोहल्लों से लेकर हाट-बाजार तक चुनावी चर्चा जोरों पर है। हर प्रत्याशी जनता से जुड़ने और मतदाताओं का मन जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। सुबह से लेकर देर रात तक जनसंपर्क का दौर जारी है। कोई साइकिल पर, कोई बाइक या गाड़ियों के काफिले के साथ जनता के बीच पहुंच रहा है। समर्थक नारेबाजी कर माहौल को पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुके हैं। पोस्टर-बैनर, झंडे और लाउडस्पीकर से सजा हर कोना अब चुनावी नारों से गूंज रहा है। हर प्रत्याशी अपने पक्ष में हवा बनाने के लिए घर-घर दस्तक दे रहा...