समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- समस्तीपुर। मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान एक नाबालिग बच्चे से कथित तौर पर चुनावी गीत गवाने का मामला गंभीर रूप लेता जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बच्चा ऐसा गीत गा रहा है, जिसके बोल उन्माद फैलाने वाले बताए जा रहे हैं। आरोप है कि यह गीत एक राजनीतिक दल के समर्थकों द्वारा प्रचार में इस्तेमाल किया जा रहा था। वीडियो सामने आने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए समस्तीपुर के डीएम, एसपी और निर्वाचन आयोग को तीन दिनों के भीतर विस्तृत कार्रवाई प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है। आयोग ने कहा कि उसे यह जानकारी एक डिजिटल मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से मिली, जिसमें बच्चे को चुनावी रैली में मंच पर उतारने का दावा किया गया था।राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नोट ...