भभुआ, नवम्बर 7 -- अपने किले की रक्षा और दूसरे में सेंधमारी करने की जुगत में हैं प्रमुख पार्टियां गुलाबी ठंड पर चढ़ा चुनावी पारा, जातीय व परंपराग वोट के भरोसे हैं प्रत्याशी (सत्ता संग्राम) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो गया है। अब मतदान के चंद घंटे शेष रह गए हैं। प्रत्याशी गुलाबी ठंड में उनपर चुनावी पारा चढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। गांव गलियों में नेताओं की आवाजाही तेज हो गई है। हार-जीत पर अटकलों का दौर जारी है। किसान कटनी व बोअनी का प्लान बना रही हैं। लेकिन, दिनभर की व्यस्तता खत्म कर वह भी शाम में चुनावी चर्चा में मशगूल हो जा रहे हैं। कैमूर की चारों सीट रामगढ़, मोहनियां, भभुआ व चैनपुर में चुनावी जंग दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुकी है। यहां की चुनावी बिसात पर शह और मात के खेल में कई दांव अजमाए जा रहे हैं। प्रमुख पार्टियां अप...