भागलपुर, मई 22 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक बुधवार को लालूचक अंगारी में हुई। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर छाया रहा तो आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इसी तर्ज पर विरोधियों के लिए रणनीति बनाकर बूथ स्तर पर काम करने का हुंकार भाजपा नेताओं ने भरी। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश महामंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी मिथिलेश तिवारी भी मौजूद रहे। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीति प्रस्ताव विधान परिषद सदस्य डॉ. एनके यादव ने रखा। सैनिकों का अभिनन्दन करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव भी लाया गया। साथ ही 2047 तक भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में बिहार का योगदान हो, यह प्रस्ताव भी लिया गया। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि देश की सरहद पर सेना लड़ती है और बूथ पर हमारे कार्यकर्त्ता। भागलपुर...