गया, नवम्बर 9 -- शेरघाटी थानाक्षेत्र के फजलाहा गांव में एक चुनावी प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला कर देने के मामले में पुलिस ने रविवार को विजय यादव नामक एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि चुनावी प्रत्याशी की गाड़ी पर शनिवार को हमला किया गया था। चुनावी प्रत्याशी के साथ बदसलूकी करने के मामले में ड्यूटी पर तैनात रहे एक मजिस्ट्रेट ने शेरघाटी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। बता दें कि गया जिले के टिकारी सहित कई स्थानों पर चुनावी प्रत्याशियों के साथ बदतमीजी करने और मारपीट करने के कई मामले सामने आने के बाद पुलिस सतर्क हो गई थी। प्रत्याशियों को व्यक्तिगत तौर पर मिले सुरक्षा गार्ड के साथ नजदीकी थाने के गश्ती दल को भी प्रत्याशियों की सुरक्षा की जिम्मेवारी सौंपी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...