सहरसा, नवम्बर 6 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। महिषी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार समाप्त होते ही चौक-चौराहों पर चर्चा का दौर शुरू हो गया है। समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी की जीत-हार को लेकर जोश के साथ तर्क-वितर्क में जुटे हैं। सीधी टक्कर से चुनावी माहौल लगातार गर्माता जा रहा है। महिषी विधानसभा क्षेत्र से कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें नवहट्टा प्रखंड के छह उम्मीदवार पहली बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। चुनाव आयोग की ओर से 1,03,457 मतदाताओं के लिए कुल 138 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 126 केंद्रों को संवेदनशील और 12 केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। मतदान कार्य 21 सेक्टर अधिकारियों की निगरानी में कराया जाएगा। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। बीडीओ-सह-एआरओ प्रिया भारती, सीओ मोन...