बांका, जून 17 -- बांका। निज संवाददाता बांका नगर परिषद क्षेत्र में चेयरमैन पद हेतु हो रहे उपचुनाव के रंग में पुरा शहर रंग चुका है। नप के सभी 26 वार्डों में प्रत्याशियों की दौड़ सुबह शाम अपने समर्थकों की टोली संग जोर शोर से जारी है। शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर भी चाय दुकान से लेकर किराना दुकान और पान दुकानों में चुनावी चर्चा तेज है। लोग अपने अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के पक्ष में गोलबंदी बढ़ाने में जुटे हुए हैं। कुल छह उम्मीदवार चुनावी मैदान में कमर कसकर अपने चुनाव चिन्ह का प्रचार जनता के बीच जाकर कर रहे हैं और वोट रूपी आशीर्वाद देकर कुर्सी पर बिठाने के लिए मतदाताओं के हाथ जोड़ रहे हैं। अमीर,गरीब और ऊंच- नीच का भेदभाव भुलाकर जनता मालिकों का चरण पकड़ने का दौर जोशोखरोश के साथ चालु है। बुजुर्ग पुरुष और वृद्ध महिलाओं द्वारा वोट मांगने वालों से उ...