नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने बुधवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को घेरा। यूपी उपचुनाव में प्रशासनिक मशीनरी पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और लोगों का भरोसा लगातार कमजोर हो रहा है। लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए डिंपल यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग सरकार के लिए पूरी तरह समर्पित होकर काम कर रहा है। यूपी में हुए उपचुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि साफ देखने को मिला कि किस तरह से आयोग ने भाजपा के लिए काम किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सादे कपड़ों पुलिसकर्मी बूथ के अंदर वोट करते नजर आए, पर आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की। डिंपल यादव ने कहा कि चुनाव आयोग से कई...