नैनीताल, सितम्बर 18 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर के आर्ट ऑडिटोरियम में गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन, परिसर प्रशासन और संभावित प्रत्याशियों की बैठक हुई। इस दौरान एसपी क्राइम डॉ़ जगदीश चंद्रा ने छात्रनेताओं से चुनाव के दौरान लिंगदोह समिति की सिफारिशों का पालन करने को कहा। नियम तोड़ने पर कार्रवाई को चेताया। कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान परिसर में पहचान पत्र प्रत्येक छात्र को लाना होगा। संचालन निदेशक विजिटिंग डॉ. ललित तिवारी ने किया। यहां कोतवाल मल्लीताल हेम चंद्र पंत, तल्लीताल एसओ मनोज नयाल, डॉ़ आरसी जोशी, प्रो़ सुषमा टम्टा, डॉ़ नीलू, डॉ़ गीता तिवारी, डॉ़ रितेश साह, डॉ़ अशोक कुमार, डॉ़ निधि वर्मा, आशीष, करन, अभिषेक, आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...