रुद्रपुर, मार्च 11 -- रुद्रपुर। भारत के चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत करने के उद्देश्य से सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों को सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया है। आयोग ने 30 अप्रैल तक ईआरओ, डीईओ या सीईओ स्तर पर किसी भी अनसुलझे मुद्दे के समाधान को सुझाव मांगे हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि चुनाव आयोग ने कानूनी ढांचे के भीतर चुनावी प्रक्रियाओं को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए यह कदम उठाया है। आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत की योजना भी बनाई है, ताकि चुनावी प्रक्रिया को बेहतर बनाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...