रांची, सितम्बर 21 -- रांची। संवाददाता जयप्रकाश जनता दल के राष्ट्रीय सचिव पंकज मिश्र ने केंद्र सरकार पर चुनावी एजेंडे के मुताबिक आर्थिक नीतियों में बदलाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव के समय आयकर और अब बिहार चुनाव से पहले जीएसटी में बदलाव किया गया है। सरकार बार-बार बिना दीर्घकालिक सोच के रिफॉर्म कर रही है, जबकि नोटबंदी और जीएसटी से मध्यम वर्ग पहले ही खोखला हो चुका है। पंकज मिश्र ने कहा कि जनता से वर्षों तक वसूले गए जीएसटी का हिसाब सरकार दे। जयप्रकाश जनता दल वन नेशन, वन टैक्स की नीति का समर्थन करता है और समरस समाज के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...