नवादा, मई 31 -- नवादा, नगर संवाददाता समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी संभावित चुनावों को लेकर संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों की पहचान एवं निगरानी को लेकर तैयारियों की समीक्षा करना था। बैठक में जिलाधिकारी ने आयोग द्वारा निर्गत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अंतर्गत छह प्रमुख मानकों की जानकारी दी, जिनके आधार पर चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों की पहचान और निगरानी की जाएगी। ये मानक मुख्यतः अवैध नकद, नशीले पदार्थों, विदेशी मुद्रा, मूल्यवान वस्तुएं तथा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन आदि से संबंधित हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये सभी पैरामीटर केवल संकेतात्मक हैं और सभी प्रवर्तन एजेंसियों को अपने इनपुट के आधार पर एक्सपेंडीचर सें...