पटना, जून 22 -- भाकपा माले ने राज्य सरकार की ओर से हाल ही में की गई घोषणाओं की तीखी आलोचना की और इसे चुनावी दबाव में की गई घोषणाएं करार दिया। पार्टी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जले पर नमक छिड़क रही है। भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने रविवार को जारी बयान में आरोप लगाया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जीविका कार्यकर्ताओं के मानदेय, महिला समूहों के कर्ज और निर्धन परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता जैसे मुद्दों पर सरकार का रवैया गंभीर न होकर, केवल लोगों को भ्रमित करने का प्रयास है। उन्होंने राज्य सरकार से सवाल किया कि बढ़ा हुआ मानदेय राज्य सरकार देगी या यह राशि जीविका समूहों पर ही डाल दी जाएगी। साथ ही, आशा, आंगनबाड़ी और रसोइया कार्यकर्ताओं के लिए सरकार की ओर से कोई घोषणा न होना भी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार न्यूनतम मज़दूरी क...