सुपौल, जून 25 -- सुपौल, वरीय संवाददाता सुपौल विधानसभा अंतर्गत सुपौल एवं मरौना प्रखंड के सभी सहायक नर्विाचक निबंधन पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को हुई। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार सह नर्विाचक निबंधन पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्र एवं नर्विाचक निबंधन पदाधिकारी पिपरा विधानसभा सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर अली इकराम ने चुनाव की तैयारी पर चर्चा की। सभी पदाधिकारियों को मतदाता सूची एवं नर्विाचन के संबंध में संक्षप्ति प्रशक्षिण भी दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को नर्दिेश दिया गया कि अभी से मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर लें तथा कहीं भी आवश्यक सुविधा का अभाव हो तो तुरंत उसे पूर्ण करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनश्चिति करें। सभी सहायक नर्विाचक निबंधन पदाधिकारी को नर्दिेश दिया गया कि अपने स्तर से सभी बीएलओ की...