मधेपुरा, अक्टूबर 20 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।कलेक्ट्रेट स्थित न्यू एनआईसी हॉल में सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष और सचिव के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न आयामों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन से संबंधित तैयारी के बारे में जानकारी दी। सामान्य प्रेक्षक ने मतदान व मतगणना के संबंध में की गयी तैयारी की जानकारी दी। उन्होंने ईवीएम डिस्पैच सेंटर, बजगृह, निर्वाचन कार्य के लिए कर्मियों का प्रशिक्षण, स्वीप प्लान, पुलिस बलों की तैनाती, वाहन अधिग्रहण संबंधी कायों के विषय में विस्तार से बताया। सभी दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता से अवगत कराते हुए ...