पूर्णिया, सितम्बर 21 -- पूर्णिया। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत पूर्व तैयारी को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा संभावित बज्रगृह ,डिस्पैच सेंटर, मतगणना केंद्र,वाहन पार्किंग स्थल के लिए पूर्णिया कॉलेज एवं महिला कॉलेज का‌ स्थलीय निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों को अविलंब प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश भी दिया गया। बता दें कि पूर्णिया जिला में सात विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है। इस बार ढाई हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां 19 लाख से अधिक वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...