पूर्णिया, जुलाई 1 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के मद्देनज़र भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का कार्य पूर्णिया जिला में भी शुरू है। कार्य को गति देने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि वे स्थानीय स्तर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं, विकास मित्रों, जीविका दीदियों, किसान सलाहकार तथा संबंधित प्रखंड के सभी अधिकारियों से मतदाताओं के फॉर्म भरने में सहयोग लें बल्कि मतदान केंद्र पदाधिकारियों को वितरण एवं संग्रहण कार्य में भी सहयोग सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त https://voters.eci.gov.in पोर्टल के माध्यम से भी मतदाता स्वयं गणना फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं।...