अररिया, जून 22 -- अररिया, संवाददाता। आगामी बिहार विधान सभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी जिले में धीरे धीरे जोर पकड़ती जा रही है। इसी क्रम में सिकटी विधान सभा की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी डीडीसी रोजी कुमारी ने संबंधित विधान सभा के बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर मतदान केंद्र वार निर्वाचन संबंधी कार्य की समीक्षा की। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक समीक्षा के क्रम में अवर निर्वाचन पदाधिकारी अमर कुमार और मास्टर राजेन्द्र कुमार के द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रतिभागियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया। बताया गया कि इससे पूर्व डीडीसी द्वारा प्रपत्रों के निष्पादन से संबंधित दिशा-निर्देश और अद्यतन स्थिति, निर्वाचन अवधि में बीएलओ के कार्य और दायित्व, लिंगानुपात में आवश्यक सुधार, मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण, मतदान केन्...