धनबाद, मई 7 -- धनबाद। चुनावी ड्यूटी में लगे कई वाहन मालिकों ने भुगतान नहीं लिया है। मामला लोकसभा चुनाव से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार ऐसे 64 वाहन मालिकों की पहचान की गई है। ऐसे वाहन मालिकों को भुगतान लेने के लिए जिला परिवहन शाखा की ओर से नोटिस भेजा गया है। भुगतान नहीं लेने वाले अधिकतर छोटे वाहन हैं। कई बार भेजा गया है नोटिस परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भुगतान नहीं लेने वाले वाहन मालिकों को कई बार नोटिस भेजा गया है। उनके पते पर भी सूचना दी गई है। अखबारों के माध्यम से भी नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद भी 64 वाहन मालिकों ने बकाया भुगतान नहीं लिया है। विभाग से पास राशि पड़ी हुई है। लोकसभा चुनाव में वाहनों की लगी थी ड्यूटी मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के समय ड्यूटी पर वाहनों को लगाया गया था। मतदान तथा चुनाव संबंधी अन्य कार्य...