बक्सर, अक्टूबर 11 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिप्र। विस चुनाव में लगे वैसे पदाधिकारी व कर्मी जिनके द्वारा अस्वस्थ्य होने का उल्लेख करते हुए चुनाव कार्य से मुक्ति के लिए आवेदन दिए है। उनसभी के लिए आगामी 14,15 व 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य कैम्प लगेगा। जहां डॉक्टरों के दल द्वारा संबंधित कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की जायेगी। बता दें कि विधानसभा चुनाव के अवसर पर मतदान कार्य के लिए पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति मतदान दल के रूप में की गयी है। साथ ही उनका प्रथम नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया है। लेकिन ऐसा देखा रहा है कि मतदान दल में प्रतिनियुक्त कुछेक पदाधिकारी व कर्मी की ओर से अस्वस्थ होने का उल्लेख करते हुए चुनाव कार्य से मुक्त करने के लिए ...