मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चुनाव ड्यूटी के लिए असम से आए एसएसबी के एक जवान की हार्ट अटैक से रविवार को मौत हो गई। वे मोतिहारी के छोड़दानो थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर थे। मृतक चंपक रोजी अरुणाचल प्रदेश का रहने वाले थे। शव का मुजफ्फरपुर हेड क्वार्टर के पदाधिकारियों ने एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर घर भेजने की पहल की। इधर, कमांडेंट ने मेडिकल ओपी पुलिस को बताया कि चंपक फिलहाल असम में कार्यरत थे। चुनाव ड्यूटी के लिए आए थे। शेखपुरा में प्रथम चरण के चुनाव के बाद वह मोतिहारी गए हुए थे। उसी दौरान उनके सीने में दर्द हुआ। उन्हें मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से डॉक्टर ने रेफर कर दिया। उसके बाद निजी अस्पताल लाए गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...