शाहजहांपुर, अगस्त 11 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। अब चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए कर्मचारियों को बहाना बनाने का मौका नहीं मिलेगा। चुनाव में बीएलओ से लेकर मतदान कर्मियों तक के मानदेय में बढ़ोतरी कर दी गई है। भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनावी प्रक्रिया में ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारियों को यह तोहफा दिया है। मानदेय बढ़ने की जानकारी के बाद कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, पीठासीन अधिकारी एवं मतगणना पर्यवेक्षक को पहले 350 रुपये प्रतिदिन मानदेय मिलता था। अब उन्हें 500 रुपये प्रतिदिन या एकमुश्त 2000 रुपये दिए जाएंगे। मतदान अधिकारी को पहले 250 रुपये प्रतिदिन मिलता था, जिसे बढ़ाकर अब 400 रुपये प्रतिदिन या एकमुश्त 1600 रुपये कर दिया गया है। मतगणना सहायक का मानदेय भी 250 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 450 रुपये प्रत...