हाजीपुर, अक्टूबर 8 -- हाजीपुर। निज संवाददाता चुनावी डुगडुगी बजने के साथ प्रशासनिक हलकों में चुनाव की तैयारियों की गति में अचानक तेजी आ गई। मतदान कर्मियों की प्रशिक्षण जगह आयोजित किए जा रहे हैं। वोटर लिस्ट राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। चुनाव आचार संहिता के कड़ाई से अनुपालन के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है। राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों से आचार संहिता के अनुपालन में सहयोग की अपील की गई। साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि आचार संहिता के उल्लंधन करने आयोग के निर्देशानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले के वैशाली विधानसभा क्षेत्र सहित लगभग सभी विधानसभा क्षेत्र में नामांकन दाखिल करने के लिए शुल्क के रूप मे एनआर काटने की निर्वाचन कार्यालय में व्यवस्था कर दी गई है। संबंधिज नाजिर के यहां नामांकन दाखिल करने के लिए आयोग के द्वारा ...