मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 18 -- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। सोमवार से चुनाव प्रचार और जोर पकड़ेगा। वहीं, चुनाव आयोग के लिए जिले के दो विधानसभा इलाकों मुजफ्फरपुर और औराई में मतदान 60 प्रतिशत के उपर ले जाने की चुनौती होगी। क्योंकि, इन दो इलाकों में पिछले तीन चुनावों में हुए मतदान की दर चुनाव आयोग के लिए चिंता बढ़ाने वाली रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन चुनावों में जिले में मतदान की दर करीब चार प्रतिशत बढ़कर 57 से 63 फीसदी पर पहुंच गई है। वहीं, मुजफ्फरपुर और औराई विस में यह 55 प्रतिशत या उससे काफी कम रही है। जबकि, चुनाव आयोग लगातार इन इलाकों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार म...