अहमदाबाद, फरवरी 18 -- गुजरात में सोमवार को निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हुए। एक बार फिर भाजपा ने कांग्रेस समेत अन्य सभी विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ करते हुए प्रचंड जीत हासिल की है। चुनावी जीत-हार की खबरों के बीच अचानक गैंगस्टर 'लॉरेंस बिश्नोई' भी चर्चा में आ गया है। एक काउटिंग सेंटर पर कुछ लोग लॉरेंस बिश्नोई के पोस्टर लेकर पहुंच गए। खेड़ा जिले की मेहमदाबाद नगर पालिका पर हुए मतदान के नतीजे भी सोमवार को घोषित किए गए। यहां काउंटिंग के साथ हार-जीत का ऐलान चल रहा था। इस बीच एक प्रत्याशी के समर्थक वहां गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पोस्टर लेकर पहुंच गए। खतरनाक गैंगस्टर के पोस्टर लेकर ये लोग नारेबाजी करने लगे। हैरानी की बात यह है कि काउंटिंग सेंटर पर भारी पुलिसबल की तैनाती के बावजूद ऐसा किया गया। घटना मेहमदाबाद के सोनावाला हाई स्कूल परिसर के बाहर की ह...