लखनऊ, अप्रैल 10 -- Lok Sabha Election 2024: भीतरी चुनौतियों से जूझने के बाद मुलायम के घर की युवा पलटन अब चुनावी जंग में उतर पड़ी है। अब अखिलेश के नेतृत्व में अक्षय, धर्मेंद्र, डिंपल, आदित्य मैदान में उतर पड़े हैं। अक्षय यादव के सामने अपनी पिछली बार की हार का बदला लेने की चुनौती है जबकि धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ उपचुनाव के नतीजे को पलटने का मौका है। पहली बार मैदान में उतर रहे आदित्य यादव के सामने खुद को साबित करना है तो बदायूं सीट छीनने की अपेक्षा भी पार्टी को है। कन्नौज की हार का बदला चुकाने को अखिलेश यादव खुद लड़ते हैं या परिवार के एक और युवा सदस्य तेज प्रताप यादव को उतारते हैं ,यह जल्द साफ होगा।  आजमगढ़ : धर्मेंद्र यादव 

मुलायम के इस गढ़ को सपा पिछले चुनाव में हार गई थी तो अखिलेश ने इसे फतेह करने के लिए बसपा के कद्दावर नेता शाह आलम गुड्...