नवादा, नवम्बर 4 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में जाम की समस्या बेहद बुरे हाल तक पहुंच चुकी है। आए दिन शहर में लगने वाले भीषण जाम से लोग हलकान-परेशान रहते हैं। निराशाजनक तो यह है कि चुनावी घोषणा पत्र में शहर की जाम की समस्या किसी भी पार्टी के उम्मीदवार ने देना तक जरूरी नहीं समझा है। समाधान की कोई ठोस योजना किसी के पास भी नहीं है। नवादा शहर में जाम की समस्या के कई कारण हैं, लेकिन सबसे बड़ी परेशानी अतिक्रमण से है। न तो अतिक्रमण की समस्या का स्थायी समाधान निकल पा रहा है और न ही जाम से निजात मिल पा रही है। नवादा शहर में जाम एक आम आदत सी बन गई है। जाम की समस्या इतनी विकराल हो चुकी है कि पैदल यात्रियों को भी सड़क पर चलना दुश्वार हो कर रह गया है। मेन रोड से लेकर प्रसादबिगहा और इस बीच में प्रजातंत्र चौक से लेकर अस्पताल रोड तथा इसके आगे रेलव...